Site icon Janhit Voice

राहुल गाँधी की सदस्यता बहाल होने पर, सीएम नीतीश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी

काँग्रेस नेता राहुल गाँधी की सदस्यता बहाल होने पर, सीएम नीतीश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को ढेर सारी बधाई, हमलोग एकसाथ काम कर रहे तो कुछ लोगो को दिक्कत हो रही, सभी के साथ मिलकर बेहतर काम होगा।

बोले सीएम नीतीश कुमार, ‘एक होकर पूरे देश में अगला चुनाव लड़ेंगे.

136 दिन के बाद राहुल गांधी का सदन वापसी पर इंडिया गठबंधन में नया जोश भर दिया है

राहुल गांधी के संसद वापसी को फिर से मिलने पर यहां मलिकार्जुन खड़े अपने कांग्रेस के साथियों और अन्य दल के साथियों के साथ मिठाई बांटते हुए दिखे तो नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी जोश में दिखे. तेजस्वी ने कहा कि मैंने पहले ही बोला था जो भी लड़ेगा वही जीतेगा

Author: janhitvoice

Exit mobile version