April 6, 2025 10:01 am

राष्ट्रीय लोक जनता दल पूर्व मंत्री डॉ. मोनाजिर हसन को अपनी पार्टी में शामिल-जदयू के पूर्व सांसद की जुबान फिसली तो क्या बोले

उपेंद्र कुशवाहा जनता दल यूनाईटेड (JDU) में प्रवेश के पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के प्रमुख थे. जदयू से इस बार निकलने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) बनाई और निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. सोमवार को उन्होंने जदयू के पूर्व सांसद और बिहार की नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. मोनाजिर हसन को अपनी पार्टी में शामिल कराने के लिए मिलन समारोह रखा. लेकिन, यहां मोनाजिर की जुबान बार-बार फिसलती रही. ऐसी कि कुशवाहा भी मौन रह गए. एक बार मोनाजिर ने कहा- “हम सब यहां उपेंद्र कुशवाहा जी के नेतृत्व में जनता दल…राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने आए हैं.” दूसरी बार उन्होंने कुशवाहा को उपाध्यक्ष भी घोषित कर दिया, हालांकि इस बार उन्होंने पार्टी का नाम सही बोला.

मोनाजिर हसन ने कहा कि हम सब यहां जमा हुए हैं, उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में. राष्ट्रीय जनता दल में सदस्यता ग्रहण करने के लिए. चार माह पूर्व हमने जदयू को त्यागने का काम किया था. हमने देखा कि महागठबंधन के अंदर गरीबों की हकमारी हो रही है. जदयू के अंदर तो कई नेताओं को हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया. मुझे लगा कि यहां पर हमलोगों का कोई भविष्य नहीं है. हमारे जैसे लोग बिल्कुल तन्हा और ठगा महसूस कर रहा था। महागठबंधन बिल्कुल 2005 के पहले वाली स्थिति में आ गया है। हमलोग जमा हुए हैं फिर से एक नया बिहार बनाने के लिए. उपेंद्र कुशवाहा जी को बिहार का नेतृत्व देने के लिए.
मोनाजिर हसन ने कहा कि आज गरीब तबका के लोग उपेंद्र कुशवाहा जी के साथ हैं. पहले जो यह कुशवाहा और गरीब तबका को लेकर चल रहे थे. आज से इनका समीकरण एमके समीकरण में तब्दील हो गया. राजद बहुत दिनों तक एमवाई समीकरण के नाम पर बिहार की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया. गरीब और मुसलमान ठगा महसूस कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा सेक्यूलर चेहरा रखते हैं। हमलोग मिलकर एक ऐसा समीकरण बनाएंगे जिससे बिहार के अंदर एक नया आयाम मिले. बिहार का विकास हो.
janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल