गोपालगंज: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने झमाझम बारिश के बीच गोपालगंज के मीरगंज में अपनी मां मरछिया देवी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण।माता के दरबार में पहुँचे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और पूर्व सीएम राबड़ी देवी। अच्छे स्वास्थ्य और गठबंधन की जीत को लिए माता से लगाई अर्जी।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने I.N.D.I.A गठबंधन में कनवेनर को लेकर किया बड़ा खुलासा। कहा- कोई एक व्यक्ति नहीं बनेगा कानवेनर।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पत्नी राबड़ी देवी और बेटा तेज प्रताप संग थावे भवानी के दरबार में पहुंचे और यहां मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की. करीब सात साल बाद लालू यादव यहां पहुंचे हैं.इस बीच लालू यादव को देखने और उनसे मिलने के लिए लोगों भीड़ लगी रही.लालू यादव के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए थे

Author: janhitvoice

