Site icon Janhit Voice

रांची में भूमाफियाओं से पूछताछ – भू माफियाओं में हड़कंप ।।

जिले के 17 थाना क्षेत्र के 50 भू- माफियाओं से पूछताछ की गई है. रांची जोनल आईजी पंकज कंबोज के निर्देश पर गुरुवार की आधी रात यह अभियान शुरू हुआ. इस अभियान के दौरान 50 भू- माफियाओं को उठाकर थाने लाया गया. रांची के 17 थाना क्षेत्रों में एक साथ हुई इस कार्रवाई से जमीन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. थाना लाए गए सभी भू माफियाओं पर उनके थाना क्षेत्रों में 3 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं. थाना लाए गए अधिकांश जमीन माफिया जमानत पर बाहर हैं. छापेमारी में कुछ वारंटी जमीन माफिया भी पकड़े गए हैं, जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है

रांची के एयरपोर्ट थाने से 05, पुंदाग से 05, बीआईटी मेसरा से 01, पंडरा से 04, तुपुदाना से 03, कांके से 03, टाटीसिलवे से 05, खलारी से 05, नगड़ी से 03, ओरमांझी से 03, रातू से 03, जगगनाथपुर से 04 और मांडर-चान्हो से 04 जमीन माफिया को थाने लाया गया.

रांची पुलिस द्वारा तैयार किए गए शपथ पत्र पर सभी भू- माफियाओं ने दो गवाहों के साथ हस्ताक्षर किये. शपथ पत्र में भू- माफिया का नाम, पिता का नाम, एड्रेस, सभी परिवार वालों के मोबाइल नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर, सभी परिवार वालों के अकाउंट नंबर, पूरे परिवार और रिश्तेदारों की चल- अचल संपत्ति का ब्यौरा, इनकम टैक्स फाइल करने की स्थिति, अगर शहर या शहर से बाहर उनकी कोई कंपनी है, तो उसकी जानकारी भरवायी गयी. पुलिस द्वारा थाने लाए गए सभी भू- माफियाओं के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. टेक्निकल सेल की जांच के बाद ही उन्हें मोबाइल वापस किया जाएगा.

Author: janhitvoice

Exit mobile version