BJP के हस्ताक्षर अभियान पर JDU ने कसा तंज
JDU मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान
लाठीचार्ज में कार्यकर्ता लाठी खा रहे थे, नेता फोटो खिंचवा रहे थे
गांधी मैदान में बम ब्लास्ट में मारे गए नेताओं का क्या हाल है
BJP नेता पहले उन परिवार से जाकर हस्ताक्षर ले
देश में लागू होने से पहले ही यूनिफार्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) के मुद्दे ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। मोतिहारी में एक कार्यक्रम के दौरान जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने केंद्र सरकार और उनके नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘संविधान को मानने वाले लोग पहले समानता के अधिकारी को लागू करें। इस देश की राष्ट्रपति, जो दलित समाज से आती हैं, उन्हें मंदिरों में प्रवेश करने दिया जाए।’ बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जदयू ने कई तरह के कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं। इसी के तहत शनिवार को मोतिहारी में जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद जेडीयू प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए सवालों का जवाब दिया।

Author: janhitvoice

