गदर 2′ 11 अगस्त को रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही है. इसी बीच इस फिल्म के मेकर्स को अब बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ यूट्यूब पर लीक हो गई है. रिलीज के दो दिनों तक शानदार कमाई करने के बाद इसके मेकर्स तीसरे दिन बड़ी कमाई की उम्मीदें लगा रहे हैं. इसी बीच पूरी फिल्म का यूट्यूब पर लीक हो जाने के बाद अब फिल्म मेकर्स को एक बड़ा झटका दे सकता है.
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 को लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच पूरी फिल्म को अब यूट्यूब पर HTD 3 star boys नाम के चैनल पर लीक कर दिया गया. बताया जा रहा है कि फिल्म की पूरी कहानी लीक इस चैनल पर हो गई, जिससे ऐसी संभावना है कि फिल्म के मेकर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है. हालांकि इस चैनल पर फिल्म के अपलोड होने के बाद महज 4 घंटे तक ही फिल्म को देखा जा सका, जिसके बाद चैनल से इस फिल्म को हटा लिया गया है.
बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 दमदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने जहां पहले ही दिन 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं दूसरे दिन इस फिल्म में 43 करोड़ का कारोबार किया. ऐसे में फिल्म को वीकेंड से खासी उम्मीदें हैं. अब ऐसे में देखना ये होगा ये फिल्म आज कमाई के कितने आंकड़े पार कर सकती है. बता दें कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2, गदर 2 से काफी पीछे है. बॉक्स ऑफिस पर जहां गदर 2 का डंका बज रहा है वहीं अक्षय स्टारर ओएमजी 2 को इस फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है.