Site icon Janhit Voice

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जानकारी देते हुए कहा-मानसून कमजोर हो रहा है.

बुधवार को बिहार के कई इलाकों में बारिश हुई थी. इस वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई थी. राजधानी पटना व आसपास क्षेत्र में दोपहर बाद बारिश हुई थी. इस वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. पिछले 24 घंटे में दक्षिण व उत्तरी भागों में हल्की बारिश हुई है. यहां सहरसा के सिरमरी में 17.4 मिमी, नवादा के नरहट में 7.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

मानसून कमजोर हो रहा है. इस वजह से जिलों में बारिश में कमी आई है. इसी वजह से मौसम विभाग ने आने वाले तीनों दिनों तक भारी बारिश को लेकर कोई भी चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि पटना समेत 21 जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. इसके आलावा मौसम विभाग ने मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी भी जारी कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार इस समय हिमालय की तलहटी से मानसून गुजर रहा है. इसी वजह से दक्षिण व उत्तर पूर्व भागों में हल्की वर्षा हो सकती है.

Author: janhitvoice

Exit mobile version