Site icon Janhit Voice

मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक गोपालगंज, कैमूर, पूर्वी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय, सारण, पटना और भोजपुर जिले के कई इलाकों में अगले 2 से 3 घंटों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही वज्रपात की भी आशंका है।

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कई जिलों में बादलों की सक्रियता बनी हुई है, जिसके प्रभाव से कहीं आंशिक तो कहीं भारी बारिश हो रही है। लोगों को उमस से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए लोगों को चेताया है और कहा है कि वे सतर्क और सावधान रहें। साथ ही बारिश के दौरान पेड़ के नीचे न छिपे। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें।

Author: janhitvoice

Exit mobile version