Site icon Janhit Voice

मौसम विभाग का अलर्ट पटना समेत कई जिलों में बारिश वह वज्रपात

PATNA: पिछले दो रात से हो रही झमाझम बारिश पटना समेत प्रदेश के कई जगह पर लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत प्रदान की है मौसम विभाग के अनुसार यह राहत अभी 29 तारीख तक बरकरार रहेगी .पटना में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का 25-26 अगस्त के लिए अलर्ट.
पटना समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट.पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपार , बांका , सीवान, सारण ,गोपालगंज,
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर ,समस्तीपुर और कई जिलों में होगी बारिश.

Author: janhitvoice

Exit mobile version