IMD BIHAR: राज्य में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि जहानाबाद, गया, नवादा और नालंदा में भारी बारिश हो सकती है, इसी वजह से इन जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बिहार के पांच जिले कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और किशनगंज में भारी बारिश संभावना जताई है.
इसी वजह से मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, पटना, जहानाबाद, औरंगाबाद, कैमूर, गया, नालंदा और नावाडीह समेत अन्य जिलों में 19 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. पश्चिमी चंपारण, अररिया और किशनगंज में 22 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने बताया है कि सबसे ज्यादा अररिया जिले के फारबिसगंज हुई है. यहां पर में सबसे अधिक 117.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. इसके अलावा बांका के बौसी में 74.2, भागलपुर में 67.2 और सुपौल में 56.6 मिलीमीटर,र्वी चंपारण के मोतिहारी में 75.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश हो सकती है.

Author: janhitvoice

