Site icon Janhit Voice

मौसम पूर्वानुमान – दिल्ली आस पास

Weather Today Updates: देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम इस वक्त सुहावना है. लोगों को पिछले कुछ हफ्तों से पड़ रही गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान के कुछ इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार है. मंगलवार 6 जून को ज्यादातर राज्यों में मौसम शुष्क रहने के आसार है. वहीं बुधवार 7 जून तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. दिल्ली में बीती रात बारिश हुई, जिसकी वजह से लोगों को तेज तपिश से राहत मिली.


मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. 6 जून को इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा के आसपास के इलाकों में अगले 2 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है. वहीं यूपी के भी कुछ इलाकों में तेज बारिश की उम्मीद है. हालांकि बारिश के बाद धूप की तेज तपिश भी लोगों को परेशान कर सकती है.

Author: janhitvoice

Exit mobile version