Site icon Janhit Voice

मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित- सरकार के 9 साल पूरे होने पर अमित शाह बोले । भारत की इकोनामी बनी दुनिया के लिए आदर्श।

==============================

1 भारत के निर्माण के लिए करते रहेंगे मेहनत’, सरकार के 9 साल पूरे होने पर बोले PM मोदी

2 ‘मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित’, सरकार के 9 साल पर अमित शाह बोले- भारत की इकोनॉमी बनी दुनिया के लिए आदर्श

3 बीते नौ वर्षों में रक्षा निर्यात 23 गुना बढ़ा, ‘मेड इन इंडिया’ रक्षा उत्पादों में भी इजाफा

4 CDS बोले- मणिपुर हिंसा जातीय संघर्ष, उग्रवाद नहीं, हालात ठीक होने में समय लगेगा; दो दिन पहले CM बीरेन सिंह ने उपद्रवियों को मिलिटेंट बताया था

5 मणिपुर हिंसा: कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, हाई लेवल इंक्वायरी सहित 12 मांगें रखीं

6 आर-पार की लड़ाई का ऐलान, मेडलों को आज गंगा में बहाएंगे पदकवीर पहलवान; फिर इंडिया गेट पर आमरण अनशन का प्लान

7 गहलोत बोले- पायलट पार्टी में हैं तो मिलकर काम करेंगे?, कहा- मेरे लिए पद मायने नहीं रखता, तीन बार मुख्यमंत्री रहा, काम करने में कसर नहीं छोड़ी

8 सचिन पायलट को लेकर बोले गहलोत, सब्र रखने वाले को एक न एक दिन मौका जरूर मिलता है

9 कांग्रेस गहलोत के नेतृत्व में ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी लेकिन सचिन पायलट की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी. सुलह के मद्देनजर पायलट अब गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा नहीं खोलेंगे. गहलोत भी सचिन को सम्मान देंगे

10 जम्मू में पुल से गिरी बस, 10 की मौत, 57 घायल; बस में 75 यात्री सवार थे, अमृतसर से वैष्णो देवी जा रहे थे

11 दिल्ली शराब नीति केस, सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- वे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं; अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे मनीष

12 बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद
===============================

Author: janhitvoice

Exit mobile version