मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे 4छात्र-छात्राओं के लिए नीतीश-तेजस्वी की सरकार मुफ्त कोचिंग का इंतजाम कर रही है.इस योजना की शुरूआत आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकरने वालें हैं.इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर,भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी समेत बिहार विद्यालय परीक्षा समति,शिक्षा विभाग एवं भवन निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार देश के सबसे बड़े परीक्षा परिसर ‘बापू परीक्षा परिसर’ का उद्घाटन करेंगे.यह बापू परीक्षा परिसर पटना के कुम्हरार में बनाया गया है.सीएम नीतीश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB)के दूसरे चरण के सुधारों की कार्य योजना का शुभारंभ भी करेंगे.इस योजना के तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति राजधानी पटना समेत राज्य भर में छात्र-छात्राओं के लिए कई कार्ययोजना पर काम कर रही है.ये योजना इस प्रकार हैं,
* राज्य के शेष सभी 29 जिलों में परीक्षा भवन (EXAMINATION BUILDINGS) की स्थापना करना
* राज्य के सभी 38 जिलों में वज्रगृहों(STRONG ROOMS)की स्थापना
*राज्य के 9 प्रमडलों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा हेतु ONLINE परीक्षा केन्द्रों-सह कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना
*राज्य के सभी इंटर और मैट्रिक शिक्षण संस्थानों में प्रतिमाह सतत आकलन कार्यक्रम की शुरूआत
*राज्य के सभी इंटर एवं मैट्रिक शिक्षण संस्थानों में LEARNING MANAGEMENT SYSTEM का अधिष्ठापन
*बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभी प्रकार के सेवाओं के लिए SINGLE WINDOW SYSTEM की व्यवस्था
*नये इंटर और मैट्रिक स्तरीय शिक्षण संस्थानों के लिए G.I.S BASED ONLINE AFFILIATION AND INSPECTION SYSTEM की व्यवस्था
*समिति की सभी परीक्षाओं में ARTIFICIAL INTELLIGENCE आधारित फार्म भरने की व्यवस्था
*समिति की सभी परीक्षाओं में R.F.I.D BASED SECURITY AND TRACKING SYSTEM की व्यवस्था.