नियमित रूप से स्कूलों के निरीक्षण का आदेश दिया है ताकि सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो सके.पर शिक्षा विभाग के अधिकारी इस आदेश के बहाने मोटी कमाई करने मे लग गए हैं और निरीक्षण के रिपोर्ट सही भेजने के एवज में घूस लेने लगे हैं.इसकी एक बानगी मुजफ्फरपुर में दिखी है.
मुजफ्फरपुर के मोतिपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर महतों का एक वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद शिक्षा विभाग ने क्विक एक्शन लिया है.संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है और ऐसा नहीं करने पर निलंबन की कार्रवाई की चेतावनी दी है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मोतीपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेजे पत्र में लिखा है कि सोसल मीडिया पर आपका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप घूस लेते हुए दिख रहें हैं.इस वीडियो को लेकर आपको निर्देश दिया जाता है कि इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा आपके खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए निलंबन की प्रकिया को आगे बढाने के लिए उच्च अधिकारी को लिखा जाएगा.
अधिकारी का घूस लेते वीडियो और जिला शिक्षा पदाधिकारी का स्पष्टीकरण लेटर सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और घूसखोर अधिकारियों को सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही है

Author: janhitvoice

