Muzzafarpur: आज मुजफ्फरपुर कोर्ट में पूर्व सांसद आनंद मोहन हाजिर हुए 27 साल पुरानी कैसे के तहत. आपको बता दे की पूर्व सांसद जब हत्या की केस में जेल में थे उन पर 27 साल पहले मारपीट के लिए यह मामला दर्ज किया गया था इसी मामले की सुनवाई के लिए पूर्व सांसद मुजफ्फरपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि वह निर्दोष हैं और क्योंकि यह मामला 27 साल पुराना है और कोई साक्षी या गवाह इस मामले में नहीं है. इसलिए उन्हें बड़ी कर दिया जाए.
कोर्ट ने इस केस की अगली सुनवाई 29 अगस्त को रखी है आगे देखना पड़ेगा कि कोर्ट और संसद को बड़ी करती है या कार्रवाई करती है मामले की जानकारी देते हुए आनंद मोहन ने कहा कि उनको इस मामले की जानकारी कुछ अखबारों के द्वारा प्राप्त हुई कि उनके नाम पर अनबीलेबल वारंट निकल गया है और उन्होंने फिर कोर्ट में आकर बेल के लिए अर्जी दी.

Author: janhitvoice

