Site icon Janhit Voice

मुजफ्फरपुर के पताही और रक्सौल में बंद पड़े हवाई अड्डों से जल्द ही उड़ान भरने का सपना साकार होते नजर आ रहा है

बिहार में बंद पड़े हवाई अड्डों से जल्द ही उड़ान भरने का सपना साकार होते नजर आ रहा है. राज्य के जिन दो हवाई अड्डों को फिलहाल प्राथमिकता के तौर पर शुरू करने का निर्णय लिया गया है, उसमें मुजफ्फरपुर के पताही और रक्सौल हवाई अड्डा शामिल है. बता दें कि बिहार में अभी राजधानी पटना के अलावा गया और दरभंगा एयरपोर्ट से यात्री हवाई यात्रा करते हैं.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारी कैप्टन संजय मिश्रा और अश्विनी एस ठाकरे के साथ अन्य अधिकारियों की टीम में कुछ दिन पहले ही निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ दोनों हवाई अड्डों से उड़ान की संभावना की जांच को लेकर अपना दो दिवसीय दौरा पूरा किया था. इस दौरान प्राधिकरण की ओर से टीम का नेतृत्व कर रहे कैप्टन संजय मिश्रा ने कहा कि पताही और रक्सौल हवाई अड्डों में दिलचस्पी दिखाने वाली कंपनी दोनों हवाई अड्डों की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत हो गई है. कंपनी के साथ अगस्त माह में ही मंत्रालय का अनुबंध पूरा हो जाएगा. उसके बाद कंपनी को दोनों हवाई अड्डा सौंप दिया जाएगा.

Author: janhitvoice

Exit mobile version