मुख्य सचिव आमिर सुबहानी पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती थे. उन्हें सर में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बीमारी होने की सूचना के बाद सीएम नीतीश कुमार खुद पारस हॉस्पिटल जाकर मुलाकात की थी और चिकित्सकों से इलाज के बार में जानकारी ली थी. अब बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है.
डॉक्टरों ने बताया कि सिर में चोट लगने से इंजूरी हुआ था.इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है.