April 5, 2025 5:58 am

CM Nitish Kumar आज मुजफ्फरपुर में।

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मुजफ्फरपुर दौरे पर पहुंचे जहां सबसे पहले उन्‍होंने एसकेएमसीएच का निरीक्षण किया। इसके बाद होमी भाभा कैंसर अस्पताल अनुसंधान केंद्र परिसर में नर्सिंग छात्रावास का शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री नीतीश ने कई अन्‍य लोक कल्याणकारी योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया है जिनका लाभ भी यहां के लोगों को मिलेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एस0के0एम0सी0एच0) परिसर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में बुद्धा ऑपरेशन थिएटर कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन तथा नर्सिंग छात्रावास का शिलान्यास किया। उद्घाटन के पश्चात अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। लोगों को कैंसर की चिकित्सा के लिए अब सभी सुविधाएं यहीं उपलब्ध होंगी। यहाँ मरीजों की ज्यादा संख्या को देखते हुए इसको और विस्तारित करने के लिए जमीन तथा अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का निदेश स्वास्थ्य विभाग को दिया है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल