Site icon Janhit Voice

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के कुम्हरार में बने बापू परीक्षा परिसर का उद्घाटन किया

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के कुम्हरार में बने बापू परीक्षा परिसर का उद्घाटन किया है।

इस परीक्षा भवन में अब एक साथ 16 हजार से अधिक परीक्षार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन एग्जाम दे सकेंगे। प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा एग्जामिनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां कदाचार मुक्त परीक्षा होगी।

कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर 5 एकड़ फैला हुआ है। साल 2019 में जब परीक्षा भवन के लिए निर्माण कार्य शुरू हुआ था, तब इसमें तीन बड़े टावर बनाने की योजना थी। इसके तहत ब्लॉक ए, ब्लॉक बी और ब्लॉक सी शामिल था।

ब्लॉक ‘सी’ को लेकर भूमि विवाद हो गया और मामला कोर्ट में गया लिहाजा दो ब्लॉक बनाए गये हैं। दोनों ब्लॉक के टावर पांच मंजिला हैं। इस परीक्षा परिसर में मैट्रिक और इंटर के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी।

जानकारी के मुताबिक इस एग्जामिनेशन सेंटर में अत्याधुनिक सेंसर लाइट भी लगाया गया है। हॉल में या फिर किसी कमरे में जैसी ही कोई आएगा, ऑटोमैटिक लाइट ऑन हो जाएगी।

Author: janhitvoice

Exit mobile version