मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार कोई मुद्दा नहीं है.ये कभी भी हो जाएगी.कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी है.
नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी दलों के INDIA से बीजेपी वाले डर गए हैं. इसलिए पीएम भी इस तरह का आरोप लगा रहें हैं. उनकी मीटिंग के दिन ही कई सालों बाद एनडीए की मीटिंग उन्हें बुलानी पड़ी. वे एनडीए की कभी मीटिंग नही करते थे. पर अब घबराहट में बीजेपी तरह -तरह के आरोप लगा रही है. जिस पार्टी के नेता के साथ वे बैठक कर रहें हैं.