बिहार के मुख्यमंत्री के जनता दरबार में स्कूल और बिजली विभाग समेत अन्य विभाग के खिलाफ कई तरह की शिकायत मिली है. गया से आये एक फरियादी ने टी-मॉडल इंटर स्कूल में 6 लाख के गबन की शिकायत करते हुए जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत करके मामले को दबाने का आरोप लगाया जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद से फोन करके शिक्षा विभाग के अधिकारियों से तत्काल समस्या के समाधान का निर्देश दिया.
वहीं एक दूसरे फरियादी ने मनमानी बिजली बिल भेजे जाने की शिकायत रोते हुए की जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन करके मामले को तुरंत देख लेने को कहा.
वहीं पथ निर्माण विभाग की शिकायत करते हुए एक फरियादी ने कहा कि उनके इलाके में सड़क की मरम्मती हर साल होती है लेकिन काम में इतनी गड़बड़ी होती है कि रिपेयर के कुछ दिन बाद ही वह टूटने लगती है.
उसने भागलपुर से कहलगांव के बीच एनएच 80 की जर्जर स्थिति की चर्चा की, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुरंत संबंधित विभाग को फोन लगाया और पूछा कि आखिर ऐसे कैसे हो रहा है कि सड़क बनते ही टूट जाती है.

Author: janhitvoice

