बेनीपुर के पूर्व विधायक महेंद्र झा आजाद का निधन हो गया है.गुरुवार देर रात अपने पैतृक गांव में बेनीपुर के महिनाम में उन्होंने अंतिम सांस ली.महेंद्र झा आजाद के निधन की खबर पूरे इलाके में फैलते ही, शोक की लहर दौड़ गई है.
महेंद्र झा आजाद अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ कर गए हैं.शुक्रवार यानी आज महेंद्र झा आजाद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव महिनाम में होगा.
महेंद्र झा आजाद के निधन पर बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व दरभंगा के MLC मदन मोहन झा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे अभिभावक महेंद्र झा आजाद के दुखःद निधन का समाचार प्राप्त हुआ है। उनका आशीर्वाद मुझे और मेरे परिवार को मिलता रहा है ।उनका जाना मेरी लिए व्यक्तिगत क्षति है।
वहीं मिथिलांचल सहित बिहार के कई राजनेताओं ने महेंद्र झा आजाद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ये राजनीतिक धरोहर थे. उनका जाना हम लोगों के लिए क्षति है.

Author: janhitvoice

