वैशाली: महुआ में सैकड़ों की संख्या में किन्नर समाज ने देश,राज्य सुख शांति और समृद्धि के लिए मजार पर चादर पोशी किया। किन्नरों की टोलियां ने जुलूस निकाला जुलुस में शामिल होने के लिए कोलकाता से किन्नर समाज के गुरु लोग भी आए थे। सभी ने देश और प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि के लिए मजार पर चादर पोशी कर कामना की। किन्नर समाज ने बैंड बाजा, ढोल नगाड़े घोड़े के साथ जुलुस निकाल कर महुआ के विभिन्न मार्ग होते हुए पचमूखी चौक स्थित मस्जिद दरगाह में बाबा मखदूम की मजार पर चादरपोसी की। इस दौरान किन्नर समाज के लोगों ने बताया कि मुल्क में अमन, शांति और भाईचारे का पैगाम देने को लेकर मखदुम बाबा के मजार पर चादर पेश किया हूं।

बाईट — किन्नर।
बाईट — किन्नर।