April 6, 2025 9:48 am

लोकसभा में ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल पास, पक्ष में पड़े 454 वोट; दो सांसदों ने किया विरोध।

महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास, शाह बोले- चुनाव के बाद परिसीमन-जनगणना होगी; आज राज्यसभा में पेश होगा

लोकसभा में ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल पास, पक्ष में पड़े 454 वोट; दो सांसदों ने किया विरोध, विरोध में ओवैसी और उसके ही 1 सांसद

राहुल गाँधी बोले- आज से लागू होना चाहिए महिला आरक्षण, जनगणना और परिसीमन का इंतजार क्यों?

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘दो ऐसी चीजें है जो मुझे अजीबो-गरीब लगती हैं. एक यह कि विधेयक को लागू करने के लिए ताजा जनगणना की जरूरत बतायी गयी है. दूसरा यह कि विधेयक को लागू करने के लिए नए परिसीमन की जरूरत है. मेरा विचार है कि यह विधेयक आज ही लागू हो सकता है

राहुल गांधी ने महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी नजर में एक चीज (ओबीसी कोटा नहीं होना) इस विधेयक को अपूर्ण बनाती है…मैं चाहता हूं कि इस विधेयक में ओबीसी आरक्षण को शामिल किया जाना चाहिए था

अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “OBC आरक्षण, परिसीमन का मुद्दा या जनगणना को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, मैं सबका जवाब देता हूं…सबसे पहला जवाब विद्यमान संविधान में तीन तरह के सांसद आते हैं, जो सामान्य, SC और ST कैटेगरी से आते हैं.

ये तीनों कैटेगरी में हमने महिलाओं का 33 फीसदी आरक्षण कर दिया है…अब एक तिहाई सीटों को आरक्षित करना है तो वह सीट कौन तय करेगा? हम करें? अगर वायनाड आरक्षित हो गया तो आप कहेंगे हमने राजनीति की है.”

महिला आरक्षण बिल को अमित शाह ने बताया युग बदलने वाला विधेयक, बोले- हमारे लिए यह राजनीतिक मुद्दा नहीं

कनाडा को जैसे का तैसा जवाब दे भारत ने किया साफ, डिप्लोमैसी के नाम पर भारत की संप्रभुता से खिलवाड़ नहीं बर्दाश्त

ट्रूडो को समझना चाहिए कि भारतीय विदेशनीति अब बदल गयी है और भारत अब किसी भी देश की आंखों में आंखें डालकर बात करता है. वह अपने हितों को सबसे ऊपर रखता है

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बेतरह घिर गए हैं, फंस गए हैं. उन्होंने अपनी संसद को संबोधित करते हुए भारत को खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय दूतावास के एक राजनयिक को भी वापस लौटने का आदेश दिया. भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है

ट्रूडो को समझना चाहिए कि भारतीय विदेशनीति अब बदल गयी है और भारत अब किसी भी देश की आंखों में आंखें डालकर बात करता है. वह अपने हितों को सबसे ऊपर रखता है

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने की पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना, बोले- सुरक्षित हाथों में है देश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई संसद में कहा, प्रशासनिक सुधारों से देश के अंतरिक्ष क्षेत्र को मिली गति

अमेरिका समेत 3 देशों ने नहीं दिया कनाडा का साथ, G20 के पहले बखेड़ा चाहते थे ट्रूडो, बाइडेन-सुनक भारत को नाराज नहीं कर सकते

गणतंत्र दिवस समारोह में जो बाइडेन हो सकते हैं मुख्य अतिथि, एक साल के भीतर दूसरी बार होगा भारत दौरा?

1984 सिख दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार बरी, सुल्तानपुरी में 3 लोगों की हत्या का आरोप था; एक केस में उम्रकैद हो चुकी

हरसिमरत का सरकार पर तंज, महिलाओं को लड्डू दिखा रहे हैं और कहते हैं खा नहीं सकते

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल