मशरक (सारण) मशरक-महाराजगंज रेलखंड पर मशरक के चैनपुर में रेलवे क्रासिंग संख्या 14/सी पर लगने वाले ट्रैफिक जाम के निवारण व ट्रेनों के सुगम परिचालन के लिए सड़क उपरिगामी पुल का उद्घाटन रविवार को सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर, फीता काटकर एवं फलक अनावरण कर किया गया । पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद सीग्रीवाल ने एन एच 227 ए रामजानकी पथ के चैनपुर बंगरा में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण करने लिए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि इसके पूर्व रेलवे क्रासिंग संख्या 14/सी जो की नेशनल हाई-वे सं 227ए जो गोपालगंज से छपरा व सीवान से पटना आने-जाने वाले लगभग 15000 सड़क वाहनों को लम्बे जाम में फंसना पड़ता था। मशरक के इस नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज के खुल जाने से मशरक सहित आसपास क्षेत्र के निवासियों को सुविधा होगी, बल्कि मशरक से गुजरने वाले लाखों लोगों को भी अब सीवान, छपरा,गोपालगंज व महाराजगंज से आने-जाने में बहुत सुविधा होगी। विशेष रूप से मशरक व महाराजगंज ग्रामीण अंचल से इलाज, शिक्षा व व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले सड़क से यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा । उन्होंने बताया कि वैसे तो उपरिगामी पुल के निर्माण में होने वाले व्यय में केन्द्र व राज्य का बराबर योगदान किया जाता है। इस उपरिगामी पुल के निर्माण में कुल व्यय 35 करोड़ पूर्ण रूप से केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया है। वाराणसी मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह ने सांसद को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष सुनील सिंह ने किया। मौके पर जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र कुमार सिंह बनियापुर के पूर्व प्रत्याशी बीरेंद्र ओझा, भाजपा नेता अजीत सिंह, शशिभूषण सिंह, जिला पार्षद प्रियंका सिंह, मुखिया चन्द्रशेखर सिंह, मुखिया अजीत सिंह, उतरी मंडल भाजपाध्यक्ष सागर राय, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद, जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी, झुन्ना पांडेय, पप्पु सिंह सीग्रीवाल, दारा सिंह, ठेकेदार हरकेश सिंह रेलवे के एडीआरएम एवं चीफ ई. बीके सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Author: janhitvoice

