बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष गुप्ता द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है।
बिहार – समस्त बिहार एवं राष्ट्र कार्यकारिणी सदस्य एंव जिला सदस्य को अवगत कराया जाता है आज दिनांक 9/8/23 रात्रि 8:30 बजे वर्चुअल बैठक आयोजित की गई । बैठक में भागलपुर ,चंपारण,सीतामढ़ी,सुपौल,हाजीपुर,पटना,बेगूसराय एंव अन्य जिलों से सदस्यों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया। अगामी 13/8/23 को पलवैया धाम में बिहार कोर कमिटी की फीजिकल बैठक कर बिहार MVMS को विस्तार करते हुए मजबूती प्रदान की जाए।अतः आप सभी बिहार स्वजाति बंधुओं से आग्रह है अपने-अपने जिलों से पुरूष,महिला एंव युवा की भागीदारी सुनिश्चित करावें।
सभा स्थल पर निम्नलिखित कार्यक्रम इस प्रकार है
प्रातः 10 बजे बाबा गणिनाथ पूजन दर्शन एंव अल्पाहार
बैठक की कार्यवाही 11:00 बजे से शुरू एंव आये हुए अतिथि से परिचय
11:30 से 2:00 तक बिहार कोर कमिटी का विस्तार
विशेष चर्चा अध्यक्ष की अनुमति से
सभा की समाप्ति के बाद भोजन कर अपने अपने गंतव्य स्थान को प्रस्थान
निवेदक:- बिहार प्रेदश अध्यक्ष: श्री संतोष गुप्ता
बिहार प्रदेश महामंत्री श्री दीपक साह

Author: janhitvoice

