Site icon Janhit Voice

मधेपुरा- बेलगाम रफ्तार का क़हर – बेकाबू स्कॉर्पियो और ऑटो की भीषण टक्कर में 4 लोगों की मौत

मधेपुरा : बेकाबू स्कॉर्पियो और ऑटो की भीषण टक्कर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस हादसे में दो मासूम बच्चियों के साथ दो महिलाओं की भी मौत हो गयी है। वहीं, इस दुर्घटना में कुल 14 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं।

ये सड़क हादसा मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र के पुरैना सीमावर्ती इलाके के SH 58 पर हुई है। इस घटना में दो की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है। फिलहाल सभी घायलों को गंभीर हालत में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी सुपौल जिला के पिपरा राजपुर गांव के रहने वाले हैं।

सभी लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, तभी देवघर से पूजा कर लौट रहे लोगों से भरी स्कॉर्पियो ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 2 बच्ची समेत दो महिला की मौके पर ही मौत हो गयी है। वहीं, 14 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं।

Author: janhitvoice

Exit mobile version