January 10, 2025 11:05 am

मणिपुर में एक बार फिर जागी हिंसा की आग, बीजेपी ऑफिस में तोड़फोड़ ।

*1* तबाही का मंजर पीछे छोड़ गया बिपरजॉय: गृह मंत्री अमित शाह ने लिया प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, अस्पताल का दौरा भी किया

*2* राजस्थान में बिपरजॉय, बिजली तार गिरने से युवती की मौत, रेगिस्तान में बाढ़ जैसे हालात, बाड़मेर में NDRF बुलाई; माउंट आबू में रिकॉर्ड 8.4 इंच बारिश

*3* मणिपुर में एक बार फिर जागी ‘हिंसा’ की आग, बीजेपी ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ और पथराव,मणिपुर में डेढ़ महीने बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है

*4* मणिपुर हिंसा पर पूर्व सेना प्रमुख ने जताई चिंता, सैन्य अधिकारी बोले- राज्य में सीरिया जैसे हालात, केंद्र सरकार से तुरंत दखल देने की मांग

*5* कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा’, गडकरी बोले- मुझे भाजपा और उसकी विचारधारा पर पूरा भरोसा

*6* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। मंत्री ने कहा कि एक कांग्रेस नेता ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी थी जिस पर उन्होंने कहा था कि वो इसके बजाय कुएं में कूदकर मर जाएंगे

*7* जयशंकर ने पत्रकारों से कहा- ‘पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर जाएंगे। यह राजकीय यात्रा सम्मान की दृष्टि से सर्वोच्च है। कुछ ही लोगों को यह सम्मान प्राप्त होता है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारतीय पीएम अमेरिकी कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित करेंगे। इसलिए इसका महत्व बहुत बड़ा है

*8* नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने पर इस पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, कांग्रेस को बताया ‘वंशवादी

*9* 2024 से पहले एकजुटता की झटपटाहट, एक मंच पर आ रहा विपक्ष तो BJP भी कहां शांत; ‘प्लस प्लान’ रेडी

*10* गुजरात:दरगाह हटाने का नोटिस देने पर सुलग उठा जूनागढ़, आगजनी और हिंसा, पुलिस चौकी पर हमला, एक शख्स की मौत

*11* राजस्थान : कांग्रेस हाईकमान AICC ने 85 नए प्रदेश सचिवों की सूची रोकी, डोटासरा और रंधावा को लगा तगड़ा झटका.

*12* “राजस्थान सरकार ने लंपी प्रभावित पशुपालकों के खातों में भेजे 175 करोड़, 42 हजार पशुपालक हुए लाभान्वित”

*13* विपक्षी एकता: 23 जून की मीटिंग से पहले महागठबंधन को झटका, कांग्रेस प्रवक्ता का इस्तीफा; नीतीश पर उठाए सवाल

*14* केंद्र द्वारा नेहरू मेमोरियल संग्रहालय का नाम बदलने के बाद संजय राउत ने कहा – इतिहास को नष्ट करने की कोशिश.

*15* पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक पर हमला, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने का आरोप

*16* ‘घटिया राजनीति के लिए मां सीता और राम का अपमान’, AAP ने फिल्म आदिपुरुष पर जाहिर की नाराजगी

*17 राजस्थान में बिपरजॉय से ट्रेनें रद्द, फ्लाइट कैंसिल, सिरोही-बाड़मेर-जालोर में भारी बारिश, 6 जिलों में अब भी खतरा; 5 हजार से ज्यादा लोग शिफ्ट

*18* बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान को हराकर 21वीं सदी की सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल