सारण जिला के मढ़ौरा के नए अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रेरणा सिंह का अमनौर मे भव्य स्वागत किया गया. सोमवार को तीन बजे के करीब हाजीपुर से मडहौरा अनुमंडल मे योगदान के लिए जाते हुए डॉ प्रेरणा सिंह का अमनौर मे स्थित माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के पास अमनौर के लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद डॉ प्रेरणा सिंह ने मंदिर मे पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया. डॉ प्रेरणा सिंह इससे पहले हाजीपुर मे ASDM के पद पर कार्यरत थी. जिसके बाद इनका स्थनांतरण मढौरा अनुमंडल मे SDO के पद पर हुआ. डॉ प्रेरणा सिंह मरहौरा अनुमंडल की प्रथम महिला अनुमंडल पदाधिकारी बनी है.अमनौर माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के व्यवस्थापक मेघनाथ कुशवाहा ने उन्हें अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. स्वागत करनेवालो मे अमनौर हरनारायण पंचायत के पूर्व मुखिया विजय विद्यार्थी, शिक्षक नवीन पूरी, ए च आर कॉलेज के पूर्व हेड किरानी ब्रिज सिंह, मेघनाथ कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, शिक्षक नगरजीत कुमार, सुरेंद्र राम, विकास महतो, नवल पंडित, शिक्षक बिट्टू कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

Author: janhitvoice

