December 25, 2024 11:05 am

भोजपुर के डीएम राजकुमार को सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति से मिला भूमि सम्मान

पटना: भोजपुर के डीएम राजकुमार अपने सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों भूमि सम्मान से नवाजे गए हैं। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजकुमार को राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया गया।सारण जिला के रहने वाले राजकुमार अपनी कार्यशैली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे हैं और प्रधानमंत्री भी उनके उनके कार्य के मुरीद होना बताए जाते हैं । भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन भू संपदा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए उन्हें भूमि सम्मान के प्लेटिनम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भोजपुर के डीएम भोजपुरी माटी सारण के रिवीलगंज बाजार के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम रंजीत प्रसाद एवं उनके माता का नाम उमा देवी है। राजकुमार शुरू से ही होनहार, मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे जिसके चलते उन्होंने आईएएस की परीक्षा में सफलता पाई और अपने बेहतर कार्यों के लिए सम्मान भी प्राप्त किया है। जिसकी वाहवाही चारों तरफ रही है। जैसे ही यह खबर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तो उनके पैतृक गांव रिविलगंज समेत जिले में अन्य इलाकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक पूर्व में भारत की एक प्रतिष्ठित पत्रिका ने देश के प्रशासनिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में 50 महत्वपूर्ण शख्सियतों में राजकुमार को भी शामिल किया था और उन्हें अपने कवर पेज पर फोटो सहित प्रमुखता से जगह दी गई थी। सारण के लाल और भोजपुर के डीएम राजकुमार के बेहतरीन कार्यों की न सिर्फ चारों ओर सराहना हो रही है बल्कि अपने कार्यशैली से वह सबके लिए प्रेरणा स्रोत भी बन गए हैं।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल