हिमाचल प्रदेश राज्य में भारी बारिश,भूस्खलन और बादल फटने की घटना हो रही है.भूस्खलन से जहां शिमाल में जान-माल की क्षति हुई है वहीं बादल फटने की घटना राज्य के सोलन में हुई है,जहां 7 लोगों की मौत हो गई है.इस घटना के बाद पूरा गांव मलबे से पटा हुआ है और हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है.
हिमाचल प्रदेश के शिमला से है..यहां भूस्खलन से भारी तबाही हुई है..इस भूस्खलन की वजह से दर्जनों लोग मलबे में दब गए हैं,इनमें से 9 शवों को बाहर निकाला गया है.करीब 25 लोगों के अभी भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है.मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर दुख जताया है.वे शिमला में भूस्खलन वाले स्थल पर खुद पहुंचे हैं और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य को लेकर निर्देश दिए हैं.

Author: janhitvoice

