PATNA: भूतपूर्व सीएम सीएम स्व बी पी मण्डल की जयंती आज.
पटना के सर्कुलर रोड पर राजकीय समारोह का आयोजन.राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर समारोह में शामिल.नीतीश कुमार,डिप्टी सीएम तेजस्वी भी समारोह में शामिल.स्व. बीपी मंडल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण.
मीडिया से साक्षात्कार करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा की केंद्र तंग कर रही है एड और छापेमारी करके परिचय कोई उनके रास्ते में रुकावट नहीं होने वाली है उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती मामले में अच्छे शिक्षक की नियुक्ति हो रही है और जल्द ही बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी

Author: janhitvoice

