Janhit Voice

बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में 18, 19 अगस्त को भासा के आह्वान पर OPD हड़ताल।

सिवान जिला के बसंतपुर primary health centre में डॉक्टर अजीत के साथ मारपीट की घटना हुई थी इसको लेकर बिहार के सभी चिकित्सा पदाधिकारी काफी रोष में है, Bihar health services association 16 एवं 17 अगस्त को काला बिल्ला लगाकर कार्य करने का फैसला किया था तथा 18 एवं 19 अगस्त को ओपीडी हड़ताल की घोषणा कर रखी है।

भाषा का मांग पत्र

चिकित्सकों का संघ भासा बसंतपुर पीएचसी में मारपीट करने वाली जिला परिषद सदस्य रेनू यादव के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी भासा के इस हड़ताल का समर्थन किया है साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार से चिकित्सकों के रक्षा हेतु और कड़ा कानून बनाने की मांग की है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version