Janhit Voice

भारी बारिश के बाद बिहार में बाढ़ का कहर शुरु

बिहार में संभावित बाढ़ को लेकर अलर्ट
अधिकारियों सतर्क रहने के आदेश जारी
नदियों का जलस्तर बढ़ने पर अलर्ट जारी
गंगा, गंडक, सोन और बागमती में ऊफान.

इस बारिश से सड़कों पर कीचड़ तो हुआ, कीचड़ साफ नहीं हुआ। किसानों को भी कोई राहत या लाभ नहीं मिला है। वे अब भी धान की खेती के लिए बोरिंग से पटवन पर ही निर्भर है। इधर, नेपाल के तराई क्षेत्रों में जारी बारिश से सीतामढ़ी जिला में बागमती समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कई जगह नदियां उफान पर हैं। अगर नेपाल में बारिश का यही आलम रहा, तो नदियों का पानी खेतों एवं घरों तक पहुंच जायेगा।

Author: janhitvoice

Exit mobile version