Site icon Janhit Voice

ब्लू मून : 30 अगस्त को नजर आएगा यह अद्भुत नजारा

janhit voice ब्लू मून

ब्लू मून : सावन की पूर्णिमा 30 और 31 अगस्त को है. इस दिन रात्रि में आसमान में एक खगोलीय घटना लोगों को देखने को मिलनेवाली है. यानी इस दिन सुपर ब्लू मून कहा जाता है. ऐसे में बता दें कि इस दिन का चांद ज्यादा चमकदार और बड़ा दिखनेवाला है. इस दिन चंद्रमा के साथ शनि ग्रह भी एक साथ रिंग में चक्कर लगाते हुए नजर आनेवाला है. जो एक चमकीले तारे के रूप में नजर आनेवाले हैं.  इस तरह की खगोलीय घटना हर दो तीन साल पर एक बार देखने को मिलती है. 30 अगस्त को रात 12 बजकर 56 मिनट पर घटित हो सकती है. वहीं 2025 में अगला सुपरमून दिखाई देगा. यह पृथ्वी के बेहद नजदीक देखा जाएगा. इस बार जिस दिन ब्लू मून दिखाई देगा उसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाना है. ऐसे में सुपर ब्लूमून के साथ शनि को भी पृथ्वी पर से बेहद नजदीक से देखा जाएगा. इस सुपर ब्लू मून का 30 अगस्त को दिखना ज्योतिष की नजर से बेहद शुभ माना जा रहा है. ऐसे में इस दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से आपको बेहद फायदा मिलनेवाला है. वहीं इससे मांगलिक दोष से भी छुटकारा मिलेगा. वहीं अगर आपकी कुंडली में चंद्र दोष है तो इस दिन सफेद चीजों का दान करें. इससे आपको लाभ मिलेगा.

Author: janhitvoice

Exit mobile version