बेतिया में रेप के आरोपी को सजा देने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। रेप पीड़िता ने मामा ने आरोपी को ऐसी सजा दी जो कोई सोच भी नहीं सकता है। आरोपी को मामा ने पहले अपने घर बुलाया, इसके बाद उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। इतना ही मामा ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस जब छानबीन करने गई तो दोनों ओर से FIR दर्ज करवाई गई।
इसके बाद पुलिस ने रेप के आरोपी और अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। घटना सहोदारा थाना एक गांव की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 3 माह से एक युवक गांव की ही किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म कर रहा था। इस बात की किशोरी के मामा को लगी तो वह आगबबूला हो गए। इसके बाद बहाने से 27 अगस्त को रेप के आरोपी युवक को घर बुलाया। इसके बाद उसके साथ गंदा काम किया। पुलिस ने सोमवार देर रात युवक और रेप पीड़िता के मामा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता को कोर्ट में बयान देने के लिए लेकर गई है। मामले में थानेदार धीरज कुमार ने बताया कि यौनाचार पीड़ित और किशोरी की शिकायत पर अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। अप्राकृतिक यौनाचार करने के आरोप में मानपुर थानाक्षेत्र के चौहट्टा गांव के युवक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सहोदरा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोप में अप्राकृतिक यौनाचार पीड़ित युवक को गिरफ्तार किया गया है। यौनाचार पीड़ित का आरोप है कि धोखे से उसे बीते 27 अगस्त को किशोरी ने बुलाया। जब वो गाया तो किशोरी के मामा ने उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। वहीं पीड़ित किशोरी का आरोप है कि वह ट्यूशन के लिए जाती थी। इसी दौरान तीन माह पहले आरोपित युवक ने उसके गर्दन पर चाकू रखकर रेप किया। जान मारने की धमकी देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया है।