बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही लगातार अभ्यर्थी रिजल्ट में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। वहीं अब बीपीएससी ऑफिस के बाहर काफी संख्या में दिव्यांग शिक्षक अभ्यर्थी धरना पर बैठ गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है की कट ऑफ से ज्यादा अंक लाने के बावजूद हमारा रिजल्ट नहीं आया, हम लोगों को अपना अधिकार चाहिए।

वही मौके पर प्रशासन पहुंचकर सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों पर हल्का बल प्रयोग कर बीपीएससी दफ्तर से भगा दिया, इस दौरान मजिस्ट्रेट ने कहा गर्दनीबाग धरना स्थल है वहां पर जाकर धरना दीजिए।
दिव्यांग अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी के रिजल्ट में एक भी दिव्यांग अभ्यर्थी का रिजल्ट नहीं आया है। मालूम हो कि अभी कुछ दिन पहले ही बीपीएससी शिक्षक बहाली का रिजल्ट आया है।


Author: janhitvoice

