PATNA: बीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर जदयू और विपक्षी भाजपा में टोका टिप्पणी शुरू हो गई है. जहां सम्राट चौधरी ने इस परीक्षा पर सवाल खड़े कर दिए वहीं जदयू के एमएलसी गुलाम गौस ने कहा कि अब शब्द कर अच्छे तरीके से शिक्षक नियोजित करना चाहते हैं उसे पर भी भाजपा राजनीति से बाज नहीं आ रही है. बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बयान-
“BPSC की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा पर बोले
कहा- BPSC की परीक्षा लेना कहीं से उचित नहीं है..TET-STET पास करने के बाद और परीक्षा लेना दुर्भाग्यपूर्ण है.”
जदयू ने सम्राट चौधरी को जवाब दिया.जदयू MLC गुलाम गौस का बयान,कहा- “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों की बहाली हो रही,कोई जोर जबरदस्ती तो हो नहीं रही,अच्छे शिक्षक आएंगे, बेहतर पढ़ाई होगी, ये अच्छी बात है,इसमें भी बीजेपी को राजनीति दिख रही.”

Author: janhitvoice

