Site icon Janhit Voice

बीपीएससी शिक्षक परीक्षा होम सेंटर नहीं देने से परीक्षार्थियों की तकलीफ बढी , बारिश का मौसम ने भी सर दर्द बढ़ाया।

आज बीएससी परीक्षा शिक्षक परीक्षा के दूसरे दिन जहां अभ्यर्थी क्वेश्चन पेपर को लेकर काफी खुश थे वही उन्होंने से काफी को केंद्र तक पहुंचने में हुई दिक्कतों से काफी परेशानी भी थी. होम सेंटर ना देने के कारण जब परीक्षार्थी पटना के बाहर से आ रहे थे उनका काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा एक तो मौसम का मार्ग परीक्षणेत्रीय जेल रहे हैं दूसरी तरफ होटल का किराया और बस और ट्रेनों में जगह न मिलने के कारण परीक्षार्थी अपने केदो पर सही समय पर ना पहुंच सकने की शिकायत भी कर रहे थे कुछ-कुछ परीक्षार्थी ने बायोमेट्रिक कम न करने की भी शिकायत की लेकिन काफी लोग इससे संतुष्ट भी थे कि बायोमेट्रिक का सही उपयोग हो रहा है और बायोमेट्रिक से उनकी उपस्थिति चिन्हित हो रही है पटना के बी कॉलेज से निकल रहे परीक्षा परीक्षा 3 ने कहा कि आने-जाने में उन्हें काफी कष्ट हो रहा है क्योंकि ट्रैफिक बढ़ जाने के कारण कई जगह में ट्रैफिक जाम मिल रहा है और जो बाहर से आए थे उनको हो सरकार के तरफ से रहने और खाने की कोई सुविधा नहीं दिए जाने के कारण उनका काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है परीक्षार्थियों का यह भी कंप्लेंट था की तेजस्वी यादव ने जो वायदे किए थे वह पूर्णतया सफल नहीं हो पा रहे हैं हालांकि परीक्षा 3 खुश हैं कि उनकी परीक्षा सही तरीके से हो रही है अब प्रश्न पत्र उनके तैयारी क्षेत्र में ही है कुछ-कुछ शास्त्री का यह आप भी था की बिहार के बाहर स्टेट के परीक्षा 3 को यह सुविधा मिलने से बिहार में रहने वाले परीक्षणेत्रीय इसका लाभ कम उठा पाएंगे और बाहरी छात्र ज्यादा उठा लेंगे

Author: janhitvoice

Exit mobile version