Site icon Janhit Voice

बिहार विधानसभा और लोकसभा चुनाव जितनी जल्दी हो जाए, उतना बढ़िया और अच्छा- सीएम नीतीश कुमार

नीतीश ने कहा कि बिहार विधानसभा और लोकसभा चुनाव जितनी जल्दी हो जाए, उतना बढ़िया और अच्छा रहेगा।

लोकसभा चुनाव कराना केंद्र सरकार का अधिकार है। लेकिन हम चुनाव के लिए हर वक्त तैयार हैं। वहीं नीतीश के साथ मौजूद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। और इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए।

इससे पहले भी कई बार नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव जल्द होने की संभावना जता चुके हैं। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव भी जल्द कराने की बात उन्होने पहली बार कही है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मधुबनी के झंझारपुर की रैली में कहा था कि बिहार में जल्द विधानसभा चुनाव होंगे, और बीजेपी की जीत होगी।

ऐसा होने पर वो सीमांचल की हर समस्या का समाधान करेंगे। इस दौरान शाह ने आरजेडी और जेडीयू के गठबंधन को तेल और पानी की मेल बताया था। जो कभी भी साथ नहीं हो सकते। और बिहार महागठबंधन को स्वार्थी और ठगबंधन करार दिया था।

शाह के आरजेडी-जेडीयू को तेल-पानी बताने वाले बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में तेजी से हो रहा विकास, इस तरह का बयान देने वालों को पहले बिहार देखना चाहिए। वहीं आज से शुरू हुए संसद के विशेष सत्र पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम ऐप पर पढ़ें सांसद सत्र में हिस्सा ले रहे हैं।

सोमवार को राजधानी पटना में शिवसागर रामगुलाम के जन्मदिवस पर राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे। ये राजकीय समारोह रामगुलाम चौक पर आयोजित हुआ था। इसी दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने बिहार और लोकसभा चुनाव जल्द कराने की वकालत की।

Author: janhitvoice

Exit mobile version