April 4, 2025 7:29 pm

बिहार, मोतिहारी – दो सहोदर भाईयों के बीच भूमि बिबाद में फायरिंग

मोतिहारी के तेलियापट्टी मोहल्ले के रानी कोठी में दो सहोदर भाइयों के बीच भूमि विवाद में फायरिंग व वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर नगर थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज की गयी। ओसामा समेत छह पर नामजद और सौ अज्ञात को आरोपित किया गया है। सभी पर फायरिंग करने, रंगदारी मांगने व तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने का आरोप लगाया गया है। रानी कोठी के सैयद इफ्तेखार खान के पुत्र मोहम्मद शदमान से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पुत्री डॉ. हेरा शहाब की शादी हुई है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि रानी कोठी के सहोदर भाइयों सैयद इफ्तेखार खान उर्फ साहेब व इम्तियाज अहमद के बीच भूमि विवाद था। पुलिस ने मामले में इम्तियाज के पुत्र सैयद फरहान अहमद के आवेदन पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने तीन चारपहिये वाहन व एक जेसीबी को जब्त किया है। घटना के बाद सीवान भाग रहे औरंगजेब को गिरफ्तार कर लिया है। वह सीवान जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी का रहने वाला है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। शहाबुद्दीन की बेटी के ससुराल में बवाल, दो गुट भिड़े; पत्थरबाजी और कई राउंड फायरिंग से दहशत सैयद फरहान ने एफआईआर में बताया है कि एक अगस्त की शाम वह अपनी जमीन पर मार्केट बनवा रहा था। इस बीच उसके चाचा इफ्तेखार खान, चाचा के पुत्र सैयद शदमान, चाचा के संबंधी सीवान प्रतापपुर के मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा, पताही नूनफरवा के राजू मिश्र, बेतिया मझौलिया के छठू महतो व रक्सौल के मुखतार मियां समेत करीब सौ लोग 35 से 40 गाड़ियों के साथ आये और उसके ऊपर कारबाइन से फायरिंग की। वह बचते हुए कमरा में भाग गया।
जेसीबी से मकान तोड़े गए। सभी लोग लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी हथियार से लैस थे। कई राउंड फायरिंग की। इसके निशान दीवार पर भी हैं। गैरेज में खड़े वाहनों के शीशे तोड़े गये। कई कुर्सियां तोड़ दी गयीं। जमीन छोड़ने के लिये एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गयी। गोपी राय नामक व्यक्ति की पिटाई कर सिर फोड़ दिया गया। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश भाग चुके थे। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी जब्त कर ली है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल