April 4, 2025 6:54 pm

बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था- यूरीन बैग की जगह लगाई कोल्ड ड्रिंक की बोतल, मरीज बेहाल

बिहार के डिप्टी CM सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव खुद भी सूबे के कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण करते रहते हैं और खामियां देख मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगा देते हैं। लेकिन सिस्टम है कि इन सबके बावजूद सुधरने का नाम नहीं ले रहा…

ताजा मामला सामने आया है बिहार के जमुई जिले से जहां सदर अस्पताल से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसे जान हर कोई हैरान रह गया। बताया जा रहा है कि जिले के सदर अस्पताल में यूरीन बैग की जगह अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीज को कोल्ड ड्रिंक का बोतल लगा दिया। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया और फिर इस फोटो ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।

बताया जा रहा है कि जमुई के झाझा रेलवे ट्रैक पर एक 60 साल के बुजुर्ग गिरे हुए थे। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को पुलिस ने उन्हें उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया। इलाज के दौरान अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती वृद्ध को स्वास्थ्य कर्मियों ने यूरीन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक की बोतल यूरिन निकलने वाली पाइप में लगा दी।

इधर वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंप मच गया और आनन फानन में यूरिन बैग का इंतजाम किया गया और उसे लगाया। वहीं मामले में जमुई सदर अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय ने कहा है कि अस्पताल में यूरीन बैग का स्टॉक कई दिनों से खत्म हो गया था। लेकिन यूरीन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगाना गंभीर मामला है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल