बिहार में प्रतिदिन क्राइम बढ़ते जा रहा है और पुलिस मूकदर्शक बने हुए हैं भर्ती हुई अपराध की घटनाओं से बिहार में जुर्म और जुर्म करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है हाल ही में हुए समस्तीपुर कोर्ट परिसर में अंधाधुंध फायरिंग और फायरिंग से घायल हुए कोर्ट परिसर परिसर मैं गवा और पुलिसकर्मी. अररिया और फारबिसगंज से भी अपराध की घटनाएं की सूचना आ रही है जहां बम फूटने से दो लोग घायल हुए हैं. हाल ही में एरिया में एक रिपोर्टर के हत्या की गुत्थी मैं मुख्य अभियुक्त को पकड़ने में पुलिस अभी तक ना कामयाब हुई है

Author: janhitvoice

