Site icon Janhit Voice

बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 900 के पार। डेंगू को लेकर अस्पतालों में अलर्ट जारी।

बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 900 के पार। डेंगू को लेकर अस्पतालों में अलर्ट जारी।

भागलपुर जिले में डेंगू के डंक से लोग परेशान। डेंगू से बचाव के लिए थाना में की गई फॉगिंग।भागलपुर में डेंगू मरीजों की बढ़ रही संख्या। शहर में गंदगी देखकर भड़क गई मेयर।

नवादा जिले में धीरे धीरे पाँव पसार रहा डेंगू। डेंगू वार्ड में कोई सुविधा नहीं।

जमुई के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जलजमाव से हॉस्टल की छात्राएं परेशान। डेंगू की महामारी की आशंका से परेशान छात्रा।

हालांकि बिहार सरकार ने आईजीआईएमएस, पीएमसीएच एवं एनएमसीएच सहित राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी जिलों के अस्पतालों में डेंगू के लिए सुरक्षित बेड के साथ दवा की व्यवस्था की गई है. सरकारी आंकड़ों की मानें तो पटना में डेंगू के इस सीजन में 96 मरीज मिले हैं. एनएमसीएच और पीएमसीएच में अब तक 11 लोग ही भर्ती कराए गए हैं. निजी अस्पतालों में कई लोग इलाज कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि पटना के बांकीपुर के बाद कंकड़बाग का इलाका हॉटस्पॉट बना है. सरकारी रिपोर्ट की मानें तो अब तक 96 मरीजों में से 30 से अधिक बांकीपुर अंचल के बाजार समिति और आसपास के इलाके के हैं. कंकड़बाग में डेंगू के 10 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं.

Author: janhitvoice

Exit mobile version