PATNA : राजधानी पटना समेत पटना राज्य के लगभग सभी जिलों में शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई। खास तौर पर समस्तीपुर और बेगूसराय दो जिलों में सर्वाधिक बारिश हुई, जबकि बाकी के जिलों में भारी बारिश से होने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। बेगूसराय के खोदावंदपुर में सर्वाधिक 316 मिमी बारिश दर्ज हुई है। जो पिछले चार सालों में 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश है। बारिश के दौरान ठनका गिरने से 7 लोगों की मौत होने की खबर है। वही भारी बारिश के दौरान दीवार और पोल गिरने से अन्य तीन लोगों की भी मौत हो गई। इस तरह कुल 10 लोगों की मौत हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक, वज्रपात से अलग-अलग जिलों में सात और दीवार व पोल गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।
भारी बारिश के कारण रेल परिचालन पर भी खासा असर पड़ा और सड़क मार्ग पर आवागमन भी बाधित रहा। जानकारी के मुताबिक बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड के दनौली फुलवरिया स्टेशन के पास करीब 20 मीटर रेलवे ट्रैक धंस गया। इससे डाउन में ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए कार्य चल रहा है।
राजधानी पटना में पिछले 24 घंटों में लगभग 85 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम में बदलाव से पटना में चार दिनों में अधिकतम तापमान में लगभग नौ डिग्री की कमी आई है। लगातार बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया है। पटना एयरपोर्ट पर रनवे साइड में पानी भरने से हवाई यात्रियों और कर्मियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी।
उधर, मौसम विभाग ने रविवार को भी पटना में आंशिक से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, सात जिलों में भारी या अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। किशनगंज, अररिया और सुपौल में अतिभारी बारिश का औरेंज अलर्ट और पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और मधुबनी में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वैसे मौसम विभाग ने सोमवार से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं।