Patna: बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि बिहार में जल्दी ही बड़े पैमाने पर सिपाही और दरोगा बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है उनके मुताबिक सरकार ने तकरीबन 21000 से अधिक सिपाही और 1288 दरोगाओं की बहाली की जाएगी इसके तहत जो प्रक्रिया है उसको हरी झंडी दे दी गई है उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद राज्य में पर्याप्त पुलिस वालों की संख्या मुहैया करानी है इसके तहत इन दोनों पदों पर बहाली की मंजूरी दी गई है इसके अलावा उन्होंने मुस्कान योजना के बारे में विस्तार से बचाया और बीते दिनों पुलिस के द्वारा अपराध के खिलाफ चलाए गए अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए अब तक कितने अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है और अपराध पर रोक लगाने के लिए सरकार की क्या योजना है इसके बारे में विस्तार से बताया।