किसानों को हरसंभव मदद पहुंचाने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग एवं लघु जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि लोगों की सुविधाओं और उनके हित में हम निरंतर कार्य करते रहते हैं। किसानों को कृषि कार्य हेतु डीजल अनुदान उपलब्ध कराने के साथ-साथ सिंचाई कार्य हेतु पर्याप्त विद्युत आपूर्ति भी की जा रही है। हमलोगों का उद्देश्य है कि किसानों को धान रोपनी में सहूलियत हो। ???? बिहार में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि पराली जलाना, स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए काफी हानिकारक है। उन्होंने कहा कि पराली जलानेवाले लोगों को समझाईये। लोगों को प्रेरित करें कि वे पराली नहीं जलायें, इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होने के साथ-साथ खेती भी बर्बाद होती है। ???? पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम, 2022-23 अंतर्गत धान/सीएमआर अधिप्राप्ति से संबंधित टॉस्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सीएमआर अधिप्राप्ति के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अगस्त की गयी है। इस तिथि तक सभी अनुमंडल पदाधिकारी सीएमआर आपूर्ति के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल कराना सुनिश्चित करें। ???? सहरसा के जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में लोक अभियोजन के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबित वादों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिये। ???? नवादा के जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2023 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। ???? गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने जाति आधारित गणना को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। ???? बेतिया के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2023 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। ???? कैमूर के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार की अध्यक्षता में जातीय जनगणना को लेकर को लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Author: janhitvoice

