December 25, 2024 10:30 am

बिदुपुर: बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मारकर हत्या कर के फरार हो गए

बिदुपुर: बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को  गोली मारकर हत्या कर के फरार हो गए

वैशाली: बिदुपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर बिदुपुर मुख्य मार्ग के रहिमापुर के पास आज सुबह बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को घेर कर 05 गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों, राहगीरों की भीड़ जुट गई वही घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे और रोने बिलखने लगे। घटना से आक्रोशित लोगों ने रहिमापुर के पास सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया। परीजनो का कहना है कि बेटा पंकज कुमार अपने मित्र शोनु के साथ औधोगिक क्षेत्र स्थित ब्रिटेनिया बिस्कुट फैक्टरी में नाइट डियूटी कर बाइक से घर आ रहा था उसी दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता बलराम सिंह ने बताया कि पूर्व में भी हत्या करने के उद्देश्य से गोली चलाया गया था। उन्होंने बताया कि बेटा का शादी 05 माह पूर्व किया है उसके बाद से धमकी मिल रहा था । पोस्ट ऑफिस डाक घर द्वारा भी धमकी भरा पत्र भेजा गया था। इसकी सूचना थाना में लिखित आवेदन दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई अगर कार्रवाई हुई होती तो आज बेटा का जान नही जाता। घटना का गवाह मित्र शोनु का कहना है कि डियूटी कर जा रहे थे उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी आगे से घेर लिया और हमे अलग कर पंकज को गोली मार दिया और फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों ने कहा कि राघोपुर क्षेत्र का मामला है क्षेत्र के विधायक तेजस्वी यादव को आना होगा,बिदुपुर थानाध्यक्ष को निलंबित और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे इस दौरान लोगो ने जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है। उधर सदर SDPO ओम प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।SDPO ओम प्रकाश ने कहा कि आवेदन देने के बाद भी थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई नही किये जाने को लेकर थानाध्यक्ष के खिलाफ SP को लिखित दिया गया है,अपराधी की पहचान हो गई है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आक्रोशित लोगों ने करीब 05 घन्टे तक सड़क जाम किया जिससे आवागमन पूरी तरह ठप रहा।

बलराम सिंह,मृतक़ का पिता
ओम प्रकाश, सदर SDPO, हाजीपुर
बिदुपुर: बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को  गोली मारकर हत्या कर के फरार हो गए1
बिदुपुर: बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को  गोली मारकर हत्या कर के फरार हो गए3
बिदुपुर: बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को  गोली मारकर हत्या कर के फरार हो गए4
बिदुपुर: बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को  गोली मारकर हत्या कर के फरार हो गए2
janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल