बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 25 जुलाई को स्टेशन बाजार के संढवार स्कूल से स्वर्ण व्यवसाई सुनील कुमार के पुत्र शिवम 6 वर्ष के दिनदहाड़े हुए अपहरण के मामले में पुलिस ने दुकान के पूर्व कर्मचारी सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के द्वारा इस्तेमाल किया गया ऑटो और डिजायर कार भी बरामद किया गया है। बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि अपहरण की वारदात की खबर मिलते ही बाढ़ थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें दारोगा जयशंकर कुमार, मनीष कुमार आदि शामिल थे। तकनीकी सेल एवं पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई के बाद महज 8 घंटे के भीतर ही बदमाशों ने अपहृत बच्चे को मुक्त कर दिया। पुलिस ने इस मामले में शामिल अपहरणकर्ता एनटीपीसी थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी नीतीश कुमार और रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। इस वारदात में शामिल 5 अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है ।
वाइट सहायक पुलिस अधीक्षक बाढ़ भारत सोनी

Author: janhitvoice

