Site icon Janhit Voice

बाढ़-गंगा स्नान के दौरान युव युवक डूबा लाश की पहचान नहीं

बाढ़ :बाढ़ के प्रसिद्ध अलखनाथ गंगा घाट पर स्नान के दौरान एक युवक डूब गया जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी मिली जानकारी के अनुसार युवक गंगा स्नान कर रहा था इसी दौरान डूब गया घाट पर स्नान कर रहे स्थानीय लोगों ने सब को पानी से बाहर कर घाट पर सबको रख दिया कौन लोग सब को पानी से बाहर किया है इसका पता नहीं चल रहा है घटना की सूचना 112 नंबर डायल को दी गई 112 नंबर मौके पर पहुंची छानबीन में जुट गई है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी युवक कहां का रहने वाला है। मृतक युवक ब्लू रंग का ट्राउजर एवं आसमानी कलर का हाफ टी शर्ट पहने हुए हैं।

Author: janhitvoice

Exit mobile version